Latest Posts

Thursday, June 28, 2012

PGT date extend hue LETTER


Gust PGT Posts

Guest Teachers working on PGT Post:
Eco:144
Eng:542
Hindi:563
History:419
Maths:92
Skt:101
Pol.Sci:449
Geog:61
Chem:120
Physics:139
Bio:10
Comrc:76
Fine Art:1
HomSci:13
Music:7
Phy.Edu:0
Pub.Ad:4
Punjabi:26
Sociology:21
Urdu:0
Psychology:0

PGT Bharti ki L.Date 9 July hui


Wednesday, June 13, 2012

विभाग...की......लापरवाही....से.....उम्मीदवार.......... परेशान


 
इन सर्विस कर्मचारी भी कर सकते हैं आवेदन

विभाग के नियमानुसार कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने विभाग की अनुमति लेकर अन्य विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए 40 साल आयु सीमा की शर्त आड़े नहीं आती। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा मांगे गए पीजीटी पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में इस शर्त का कोई समाधान नहीं किया गया है। ऑनलाइन आवेदन के समय जब भी कोई उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि इंगित करता है, तो 40 साल से एक दिन अधिक होने पर उसका फार्म रिजेक्ट कर दिया जाता है। दूसरी तरह ऑफलाइन आवेदन का भी कोई प्रावधान नहीं है। इसके चलते अन्य विभागों में कार्यरत क्वालिफाई कर्मचारी आवेदन करने से वंचित हैं

विभाग...की......लापरवाही....से.....उम्मीदवार.......... परेशान


 
इन सर्विस कर्मचारी भी कर सकते हैं आवेदन

विभाग के नियमानुसार कोई भी सरकारी कर्मचारी अपने विभाग की अनुमति लेकर अन्य विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए 40 साल आयु सीमा की शर्त आड़े नहीं आती। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा मांगे गए पीजीटी पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया में इस शर्त का कोई समाधान नहीं किया गया है। ऑनलाइन आवेदन के समय जब भी कोई उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि इंगित करता है, तो 40 साल से एक दिन अधिक होने पर उसका फार्म रिजेक्ट कर दिया जाता है। दूसरी तरह ऑफलाइन आवेदन का भी कोई प्रावधान नहीं है। इसके चलते अन्य विभागों में कार्यरत क्वालिफाई कर्मचारी आवेदन करने से वंचित हैं

HTET Data


HTET DATA


PGT (Mathematics): NO COMPETITION>> 2133 Posts (Gen-1325, SC-426, BC-213, ESM-106, PHC-62); TET pass: (Gen-703, SC-36, BC-107, Total-846)
PGT (Chemistry): NO COMPETITION>> 1112 Posts (Gen-691, SC-222, BC-111, ESM-55, PHC-31); TET Pass: 921(Gen-701, SC-63, BC-157)
PGT (Physics): NO COMPETITION>> 1158 Posts (Gen-719, SC-231, BC-116, ESM-57, PHC-35); TET Pass: 459 (Gen-345, SC-24, BC-90)
PGT (Geography): NO COMPETITION>> 728 Posts (Gen-452, SC-146, BC-73, ESM-31, PHC-21); TET Pass: 271 (Gen-183, SC-40, BC-48)
PGT (Sociology): NO COMPETITION>> 358 Posts (Gen-223, SC-72, BC-35, ESM-18, PHC-10); TET Pass: 105 (Gen-60, SC-33, BC-12)
PGT (Home Science): NO COMPETITION>> 281 Posts (Gen-175, SC-56, BC-28, ESM-14, PHC-08); TET Pass: 83 (Gen-73, SC-04, BC-06)

PGT (English): VERY STRONG COMPETITION>> 1942 Posts, TET Pass: 7840
PGT (Hindi): VERY STRONG COMPETITION>> 1782 Posts; TET Pass: 10120
PGT (Political Science): STRONGEST COMPETITION>> 312 Posts; TET Pass: 3730
PGT (Economics): VERY STRONG COMPETITION>> 464 Posts; TET Pass: 1941
PGT (Commerce): VERY STRONG COMPETITION>> 444 Posts; TET Pass: 3186
PGT (History): VERY STRONG COMPETITION>> 302 Posts; TET Pass: 1332
PGT (Physical Education): STRONG COMPETITION>> 107 Posts; TET Pass: 229

PGT (Psychology): Nothing can be said 
PGT (Punjabi): Competition only in BC Category
PGT (Sanskrit): No Competition in SC category
PGT (Urdu): BCB Candidates can get disappointment.

Thursday, June 7, 2012

प्रधानाचार्यो को दिया जाएगा बजट का ऑनलाइन प्रशिक्षण


शिक्षा विभाग में पदोन्नत किए गए प्रधानाचार्य व नवनियुक्त लिपिकों को प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की गई है। पदोन्नत प्रधानाचार्यो व नवनियुक्त लिपिकों को बारी बारी से प्रशिक्षित किया जाएगा। हिपा के विशेषज्ञ ऑनलाइन बजट व मैनेजमेंट सहित विभागीय कामकाज की ट्रेनिंग देंगे। दो माह में प्रशिक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बीते माह पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यो व नवनियुक्त लिपिकों को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तैयार किया है। हिपा की देखरेख में प्रशिक्षण कार्यक्रम मंडल स्तर पर होगा। निदेशालय से जारी पत्र (मेमो नंबर-16/3-2012 एचआरजी-आइ(3)) के मुताबिक प्रधानाचार्यो को दो सप्ताह का तथा नवनियुक्त लिपिकों को चार सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। हिपा के विशेषज्ञ प्रशिक्षक प्रधानाचार्यो को लीडरशिप एंड मैनेजमेंट, फाइनेंशियल रूल व सर्विस, कोर्ट केस, एक्सग्रेशिया स्कीम, आरटीआइ, पनिशमेंट रूल, रिकार्ड मैनेजमेंट व ऑनलाइन बजट के बारे में विस्तार से बताएंगे। दूसरी तरफ लिपिकों को एडमिनिस्ट्रेशन व विभागीय सेट अप, ड्यूटी व कार्य क्षेत्र तथा सीएंडआर व पीएफआर रूल की बेसिक जानकारी दी जाएगी। पदोन्नत प्रधानाचार्यो को जून माह में व लिपिकों को जुलाई माह में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतिरिक्त शिक्षा निदेशक (प्रशासन) डॉ. सतबीर सिंह सैनी के कार्यालय से बुधवार को जारी पत्र के मुताबिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम मंडल स्तर पर होगा। मंडल में शामिल सभी जिलों के पदोन्नत प्रधानाचार्य व नवनियुक्त लिपिकों को बारी बारी से ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण से विभागीय कामकाज दुरुस्त होगा।

Wednesday, June 6, 2012

KUK,MDU Date sheet jare

KUK date sheet-
Practical BA/BSc Sem-2,4
*
MDU Date sheet-
Revised-BE/Btech Sem-4,6,7,8
MBA 5Yr.Sem-8,MHM Sem-3