Latest Posts

Thursday, August 30, 2012

Selection Process for the Posts in Aarohi Schools



Monday, August 27, 2012

Distt.wise JBT Post as per requisition sent by Edu. Dept. to HSTSB



Distt.wise JBT Post as per requisition sent by Edu. Dept. to HSTSB
Total-9870
AMB=400
BWN=245
FDB=908
FTB=725
GUR=170
RWR=17
RTK=80
MHG=118
HSR=151
JJR=125
JND=259
KTHL=673
KKR=460
KUK=446
PLWL=879
PKL=196
PNP=698
SRSA=666
SNP=266
YMN=1281

निदेशालय के निर्देश, दी गई वेतन वसूली होगी



संवाद सहयोगी, फतेहाबाद : नियमों के विरुद्ध लगे गेस्ट टीचरों को हटाने का कार्य शिक्षा विभाग द्वारा शुरु कर दिया गया है। जिले के दो गेस्ट टीचरों को हटाए जाने का फरमान सुना दिया गया है और उनको दिए गए वेतन की वसूली के संबंध में भी निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए है।

निदेशालय के आदेशानुसार जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुनाल में तैनात एसएस अध्यापिका सुदेश रानी और राजकीय माध्यमिक विद्यालय ठरबा में तैनात एसएस मास्टर अमन कुमार को उसके कार्यभार से मुक्त किया गया है। इन टीचरों को 31 मार्च 2012 में हटा हुआ माना गया था।

निदेशालय ने आदेश जारी किए है कि 31 मार्च के पश्चात इन दोनों टीचरों को जो मानदेय दिया गया है उसका भुगतान उन अधिकारियों से वसूल किया जाए जिस अधिकारी ने इनको मानदेय दिया। गौरतलब है कि जिले में कुछ वर्ष पूर्व गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की गई थी। लेकिन उन नियुक्तियों में कुछ अनियमितताओं की जानकारी प्राप्त हुई। इसके लिए निदेशालय द्वारा गठित टीम ने इन शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की। इसमें जिले के कई गेस्ट टीचरों की नियुक्ति नियमों के विरुद्ध पाई गई थी।

जिन्हें हटाने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन कई विद्यालयों में उन टीचरों को नहीं हटाया गया। अब उच्च न्यायालय ने इस मामले में सख्ती बरती है और नियमों के विरुद्ध लगे गेस्ट टीचरों को हटाने के निर्देश दिए हैं।

निदेशालय ने नियमों के विरुद्ध लगे दो गेस्ट टीचरों को तो हटा दिया है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में करीब 46 ऐसे गेस्ट टीचरों की सूची जांच उपरांत बनी थी जो नियमों के विरुद्ध भर्ती किए गए थे। यह मामला उच्च न्यायालय में भी था। उच्च न्यायालय ने भी नियमों के विरुद्ध लगे गेस्ट टीचरों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि निदेशालय के आदेशानुसार दोनों शिक्षकों को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि निदेशालय को उनके आदेशानुसार रिपोर्ट जल्द ही भेज दी जाएगी। इसके अलावा अन्य गेस्ट टीचरों के बारे में जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, August 14, 2012

SSA Chandigarh Contract Base TGT posts


UGC NET- Question Papers and Answer Keys

UGC NET-
Question Papers and Answer Keys (All subjects) of UGC NET. 24th June, 2012 are now available on
http://www.ugcnetonline.in

719 गेस्ट टीचरों को हटाने का आदेश


प्रदेश में अवैध तरीके से नियुक्त किए गए 719 अतिथि शिक्षकों को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने तीन सप्ताह के भीतर हटाने का आदेश दिया है। यह आदेश हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जसबीर ¨सह एवं जस्टिस आरके जैन पर आधारित खंडपीठ ने प्रदेश के शिक्षा विभाग को दिया है। खंडपीठ ने कहा है कि इन अतिथि शिक्षकों को हटाए जाने के आदेश के बाद से अब तक जो वेतन इन शिक्षकों को दिया गया है, उसे इनकी अवैध नियुक्ति के जिम्मेदार बीईओ/डीईओ/हेड मास्टर से वसूला जाए। अदालत ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक को तीन सप्ताह में अंतिम आदेश जारी करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई को 10 सितंबर को होगी। बता दें कि बृजेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अवैध तौर पर निुयक्त किए गए 719 अतिथि अध्यापकों को हटाए जाने की मांग की थी

14/8 DSE updates



14/8
Trnsfr-
Deepak Hndi Ganaur SNP/Pinana
Pardeep Hndi Lohgarh SRSA
Anita Skt.Kharkhana JND
Manju DPE Bhupani FDB
Avesh Clrk DIET Mohra AMB
Persandev Lect.Pol.Sci.Gorawar RTK
Roshan Lect.Skt.Dawla JJR
Karan Math Nawdi MHG
Sugan Peon Shovda KKR
Santosh Pri.Khol RWR
Mainpal Pri Nehrugarh RWR
Suman Lect.Hndi Rajjipur PKL
Pawan Math Maroli MHG
Jaspreet Pnjabi Rori SRSA
*Trnsfr cncl-
Meenakshi Drg.NuranKhera SNP
Punam Skt.NuranKhera SNP
*Case decision-
Jagdish Mali 20vameel SNP
*14 gust Lect.adjstd
*4Re-appointment

State awards for teachers 2011 recommendations bhegne ke last date 22 Aug. hue *For District level committee

State awards for teachers 2011 recommendations bhegne ke last date 22 Aug. hue
*For District level committee

Appointment oders of Lecturer Political Science, Psychology, Sanskrit, Punjabi, Geography, Physical Education, Hindi

Monday, August 13, 2012

D.Ed. intership krte smay Rs.2500pm milenge


ओवरएज भी नौकरी का हकदार


राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती होने के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। ओवरएज शब्द के बंधन से उन आवेदकों को मुक्ति मिल सकती है जो रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराकर नियमित रूप से नवीनीकरण करने की शर्त को पूरा करते रहे हों। उम्र चाहे 50 वर्ष पार हो गई हो फिर भी ऐसे आवेदक नौकरी के लिए पात्र माने गए हैं। इसका खुलासा आरटीआइ के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है। राज्य में सरकारी सेवा में भर्ती होने के लिए आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। इस आयु सीमा पार होने पर सरकार आवेदक को ओवरएज मानकर भर्ती होने के मापदंडों से बाहर कर देती है। शिक्षा विभाग के मामले में ऐसा नहीं होता। ढाणी माजरा के दलीप सिंह ने रोजगार विभाग से शिक्षक भर्ती में छूट के प्रावधानों की जानकारी मांगी थी। आरटीआइ में मुख्य सचिव हरियाणा की सामान्य सेवाएं शाखा की अधिसूचनाओं का उल्लेख किया गया है। पत्र क्रमांक 8407-12/24-77 दिनांक 11.12.1981

Saturday, August 11, 2012

प्राइमरी टीचर नहीं बनेंगे बीपीएडधारी


बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन(बीपीएड) डिग्रीधारियों की प्राथमिक शिक्षक बनने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने राज्यों से विचार-विमर्श के बाद फैसला किया है कि इनको प्राथमिक शिक्षक नियुक्त करने की अनुमति नहीं दी जा सकती,क्योंकि यह कोर्स शारीरिक शिक्षक के लिए तैयार किया गया है।
भविष्य में बीपीएड डिग्रीधारी सिर्फ शारीरिक शिक्षक के रूप में ही नियुक्त हो पाएंगे। विशिष्ट बीटीसी या किसी अन्य तरीके से उन्हें शिक्षक नियुक्त नहीं किया जा सकेगा। हालांकि, विचार-विमर्श के दौरान उत्तर प्रदेश ने अनुमति नहीं देने का विरोध किया। मंत्रलय के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि शिक्षा का अधिकार (आरटीई) कानून लागू होने के बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नए मानदंड निर्धारित किए थे। इसके पीछे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना मुख्य मकसद था।
इसी कड़ी में एनसीटीई ने बीकॉम, बीएड और बीपीएड को प्राथमिक शिक्षक नियुक्त करने पर रोक लगा दी। हालांकि, कहा कि जिन राज्यों में शिक्षकों की कमी है वे चाहें तो एक जनवरी 2012 तक बीएड उम्मीदवारों कोशिक्षक नियुक्तकर सकते हैं। लेकिन बाद में उन्हें प्रशिक्षण देनाहोगा। जबकि, बी.कॉम को शिक्षक नियुक्तकरने की अनुमति दे दी गई

9870 new JBT posts are coming soon

JBT(PRT) Hary Coming 9870 Post Recruit Distt. Wise Posts:
Ambla=400
Bhwn=245
Frdbd=908
Ftbd=725
Grgn=170
Rwri=17
Rhtk=80
Mhdrgd=118
SNP-250+
KKR-450+
JBT(PRT) ki coming 9870 Post ki recruitment me Distt. Fatehabad ki Post (Except Mewat Cadre):
General=292
SC=118
BCA=94
BCB=52
ESM - General=49,SC=14,BCA=14,BCB=21
OSP - General=7,SC=7,BCA=4,BCB=4
PH - 49
Grand Total=725
*Total HTET pass in MHG-643(Male-271,Female-372)

Wednesday, August 1, 2012

Sardar Shaher University RAjasthan ke Manyta baare RTI


AIPTF conference(5-6 Oct.,ASSAM) ke Liye Train Reservation me Koi discount nhi


एसएमसी की बैठक नहीं हुई तो स्कूल मुखिया होंगे जिम्मेदार



यूनिफार्म के लिए भी अभिभावकों की राय 



हरियाणा में दबाव में काम कर रही स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों (एसएमसी) को लेकर शिक्षा विभाग ने लंबे अरसे के बाद सक्रियता दिखाई है। शिक्षा के अधिकार बिल को लागू करवाने में इन कमेटियों का भी अहम रोल है। अभी तक स्कूलों के मुखिया खुद इस मामले में रुझान इसलिए नहीं दिखा रहे थे कि अभिभावकों का दखल स्कूलों के काम काज में बढ़ जाएगा।

अब मौलिक शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर सभी अधिकारियों को इस संदर्भ में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों के मुताबिक स्कूल मुखिया अपने स्कूल में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक न होने के लिए उत्तरदायी होगा। बच्चों की ड्रेस के रंग और डिजाइन के चुनाव में स्कूल प्रबंधन समितियों के सदस्यों का मत भी लिया जाएगा। एसएमसी के सहयोग से बीच में पढ़ाई छोडऩे वाले विद्यार्थियों को वापस स्कूलों में भी लाया जाएगा। स्कूल प्रबंधन समितियों की मासिक बैठकों का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। जिसे विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को स्कूल प्रबंधन समितियों की बैठक बुलानी होगी। इस दिन अवकाश होने की स्थिति में यह बैठक महीने के अंतिम शुक्रवार को बुलाई जानी होगी। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रबंधन समितियों की बैठक के समय में बदलाव कर सकते हैं, यदि वे उसे उचित समझें। यदि जरूरत हो तो स्कूल प्रबंधन समितियों की बैठक किसी भी समय बुलाई जा सकती है। महासभा की तिमाही बैठक जुलाई, अक्टूबर, जनवरी और अप्रैल महीनों के अंतिम शनिवार को बुलाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इस बैठक में सभी विद्यार्थियों के अभिभावक भाग लें। 

List of Promoted JBT to 164 SS/ 36Math / 6Sci. on Dated-1/08/2012

JBT se SS/Math/Sci. post par promote hue teachers ki full list ke liye aage deye link par click kren-
*JBT promotion list