Latest Posts

Friday, October 5, 2012

3 Tier new rules

हरियाणा शिक्षा विभाग ने दो साल तक शिक्षकों के विरोध के चलते जिस थ्री टियर व्यवस्था को ठण्डे बस्ते में डाल रखा था, अब नए सत्र से उसे मूर्त रूप देने की तैयारी कर ली गयी है। रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया के चलते अब लगभग विभाग की योजना लगभग साफ़ तौर पर देखी और समझी जा सकती है। थ्री टियर की इस नयी व्यवस्था के तहत कक्षा एक से आठ तक जेबीटी और मास्टर पढ़ाएंगे तथा कक्षा नौ से बारह तक लेक्चरर को पढ़ानी होगी। थ्री टियर व्यवस्था की नींव वैसे तो दो साल पहले ही रखी जा चुकी थी लेकिन लेक्चरर वर्ग के कड़े विरोध के कारण विभाग ने इसे अभी तक टाल रखा था। परन्तु अब जिस प्रकार से रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया पूरे जोर शोर से चल रही है, उसे देख कर अगले सत्र से थ्री टियर लागू होने की सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता। नयी व्यवस्था के तहत प्रदेश के सभी हाई स्कूलों में हिंदी, अंग्रेजी, रसायन शास्त्र, भौतिकी, गणित, संस्कृत/ फाइन आर्ट्स लेक्चरर के छः नए पद सृजित होंगे। 40 पीरियड तक एक प्रवक्ता तथा 41 या उससे अधिक पीरियड होने पर दो प्रवक्ता के पद बनेंगे। उधर रेशनलाइजेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।रेशनलाइजेशन के नए नियम: नए नियमों के अनुसार अब पहला सेक्शन 60 बच्चों तक का होगा, दूसरा सेक्शन 61-120 बच्चे होने पर बनाया जायेगा। तीसरा सेक्शन 121 पर, चौथा 161 पर, पांचवां सेक्शन 201 बच्चों पर और इसी प्रकार आगे प्रति 40 बच्चों पर एक सेक्शन का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार एक प्रवक्ता रोज अधिकतम 6 पीरियड और सप्ताह में 36 पीरियड पढ़ायेगा। प्रवक्ता का दूसरा पद 40 से ज्यादा पीरियड होने पर बनाया जायेगा, 80 से ज्यादा पीरियड पर तीसरा पद बनेगा।बहरहाल, कुछ भी हो, विभाग अगले सत्र से हर हाल में थ्री टियर सिस्टम लागू करने के मूड में है। हो सकता है बहुत जल्द हरियाणा के सरकारी स्कूलों में काफी कुछ बदला बदला नजर आये।

No comments:

Post a Comment