Latest Posts

Monday, May 28, 2012

TeachersBharti Ghotala

KUK Exam date change


*KUK-
BA-II Sem Hndi paper 25/5 vala ab 10/6 ko hoga
*

Monday, May 21, 2012

MDU Date sheet


MDU date sheet-

MDM & Stationary Rashi jare


21/5
Rashi jare hue-
*Mid-Day-Meal ke liye Thalli Chhamach purchase krne ke
*District wise Stationary,Bags,Funds & Uniform ke
*details on harprathmi.gov.in

Thursday, May 17, 2012

Sonipat se selected Lect.Economics & Math


*Lecturer appointd-
SNP-
Economics
School/Name/Residence-
Kundli-SnehLata Dulhera
Gorar-sandeep Bajana
Siakhpura-Sandeep Ganaur
Mehmudpur-Satish Kathura
MoiHooda-Mangal Puthi
Khanda-Rakesh katlupur
Math-
Silana-Neelam Sec-15 SNP
Mandaura-Tanu Rishi Nagar SNP
Baroda-Deepak RTK

145 Economics & 47 Math appointed

Monday, May 14, 2012

पात्र अध्यापक कल से करेंगे आमरण अनशन

चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : नियमित अध्यापकों की भर्ती में चार वर्ष के अनुभव पर पात्रता परीक्षा से छूट के विरोध में पात्र अध्यापक मंगलवार से शिक्षा निदेशालय पर आमरण अनशन शुरू करेंगे।
भर्ती के संबंध में बनाए गए नए सेवा नियमों पर विवाद जारी है। जहां पहले सरकार ने पांच वर्ष के अनुबंध पर शिक्षकों को भर्ती करने का निर्णय लिया था, वहीं बाद में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ व अन्य शिक्षक संगठनों के विरोध के बाद उस निर्णय को रद्द कर नियमित आधार पर ही नियुक्तियां करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश में पहले से ही एक लाख से ज्यादा पात्रता परीक्षा पास युवाओं के होने के बावजूद सरकार द्वारा चार साल के अनुभव वाले अध्यापकों को पात्रता परीक्षा से छूट देने के निर्णय पर सरकार व अधिकारियों को इस निर्णय पर सफाई देना भारी पड़ रहा है। पात्र अध्यापक संघ की महिला विंग की अध्यक्ष अर्चना सुहासिनी ने कहा कि सरकार ने अतिथि अध्यापकों को अंदर खाते एडजस्ट करने के लिए ही पात्रता परीक्षा से छूट देने का निर्णय लिया गया है। उन्हांेने कहा कि पात्र अध्यापक संघ छूट का निर्णय रद्द होने तक संघर्ष जारी रखेगा व मंगलवार से पंचकूला स्थित शिक्षा निदेशालय के बाहर आमरण अनशन शुरू करेगा। पात्र अध्यापक अपने साथ हो रहे अन्याय को सहन करने की बजाय अन्याय के विरुद्ध संघर्ष में अपने प्राणों की आहुति देना ज्यादा बेहतर समझते हैं। दरअसल पात्र अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शिक्षकों की योग्यता के प्रावधान का उल्लंघन करने व अतिथि अध्यापकों को प्रदेश के एक लाख युवाओं से ज्यादा तरजीह देने का मामला गत 18 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष उठाया था। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से भी मिले थे। इस पर कांग्रेस महासचिव व हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने एक पत्र भेजकर सरकार को कदम उठाने को कहा।

Middle School Head par Promotion Cases Mange


LTC Letter


Thursday, May 10, 2012

मिड डे मील की कुकिंग दरें 7.5 फीसद बढ़ीं


पानीपत, जासंकें : केंद्र सरकार की हिदायतों के अनुरूप मिड डे मील कुकिंग की लागत दरें बढ़ा दी गई हैं। कुकिंग दरों में सालाना 7.5 फीसद का इजाफा किया गया है। इस्कॉन फूड फाउंडेशन नई दिल्ली के निदेशक को इसकी सूचना दे दी गई है। केंद्र सरकार ने मौलिक शिक्षा निदेशालय को कुकिंग दरों (मिड डे मील) में साढ़े 7.5 फीसद वृद्धि करने का निर्देश जारी किया है। निदेशालय से पत्र (क्रमांक 1/13-2011 एमडीएम (1)) जारी कर प्रदेशभर के मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। 2012-13 के लिए प्राइमरी कक्षा में प्रति छात्र कुकिंग के लिए 3.11 रुपये दिए जाएंगे। अपर प्राइमरी कक्षा में 4.65 रुपये प्रति छात्र निर्धारित किया गया है। पत्र की प्रति इस्कॉन फूड फाउंडेशन के निदेशक को भी भेजी गई है। मालूम हो कि गुड़गांव व फरीदाबाद में मिड डे मील का ठेका इस्कॉन को दिया गया है। मौलिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से फिलहाल प्राइमरी में 2.89 रुपये व मिडिल में 4.33 रुपये कुकिंग का दिया जा रहा है।

हैंड वाश डे

अरविंद झा, पानीपत बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी स्कूलों में अब हर तीन माह पर ही हैंड वाश डे मनाया जाएगा। स्कूलों में इस दिन बच्चों को भोजन करने से पहले हाथ धोने के तौर-तरीके बताए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय के आदेश की अवहेलना करने पर स्कूल इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई के साथ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। आदेश के मुताबिक सरकारी स्कूलों में अब पूरे शिक्षण सत्र में चार बार हैंड वाश डे मनाया जाएगा। इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षण सत्र 2012-13 में पहला हैंड वाश डे मनाने की तिथि 12 मई निर्धारित की गई है। लेकिन सरकारी स्कूलों में माह का द्वितीय शनिवार होने से यह डे 11 मई को ही मनाया जाएगा। दूसरा हैंड वाश डे 18 अगस्त, तीसरा 17 नवंबर व चौथा 16 फरवरी को मनाया जाएगा। प्रथम हैंड वाश डे की रिपोर्ट 15 मई तक निदेशालय भेजने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (मौलिक) सरोज बाला गुर ने माना कि शिक्षण सत्र में चार बार हैंड वाश डे मनाया जाएगा। बच्चों में इससे साफ सफाई के प्रति जागरूकता आएगी।

KUK


KUK result-
MCA(3)Dec-11
*2PG May/June 11
exam centers shifted