Latest Posts

Thursday, May 10, 2012

हैंड वाश डे

अरविंद झा, पानीपत बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी स्कूलों में अब हर तीन माह पर ही हैंड वाश डे मनाया जाएगा। स्कूलों में इस दिन बच्चों को भोजन करने से पहले हाथ धोने के तौर-तरीके बताए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय के आदेश की अवहेलना करने पर स्कूल इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई के साथ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्कूल शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। आदेश के मुताबिक सरकारी स्कूलों में अब पूरे शिक्षण सत्र में चार बार हैंड वाश डे मनाया जाएगा। इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजना अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षण सत्र 2012-13 में पहला हैंड वाश डे मनाने की तिथि 12 मई निर्धारित की गई है। लेकिन सरकारी स्कूलों में माह का द्वितीय शनिवार होने से यह डे 11 मई को ही मनाया जाएगा। दूसरा हैंड वाश डे 18 अगस्त, तीसरा 17 नवंबर व चौथा 16 फरवरी को मनाया जाएगा। प्रथम हैंड वाश डे की रिपोर्ट 15 मई तक निदेशालय भेजने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (मौलिक) सरोज बाला गुर ने माना कि शिक्षण सत्र में चार बार हैंड वाश डे मनाया जाएगा। बच्चों में इससे साफ सफाई के प्रति जागरूकता आएगी।

No comments:

Post a Comment