Latest Posts

Thursday, May 10, 2012

मिड डे मील की कुकिंग दरें 7.5 फीसद बढ़ीं


पानीपत, जासंकें : केंद्र सरकार की हिदायतों के अनुरूप मिड डे मील कुकिंग की लागत दरें बढ़ा दी गई हैं। कुकिंग दरों में सालाना 7.5 फीसद का इजाफा किया गया है। इस्कॉन फूड फाउंडेशन नई दिल्ली के निदेशक को इसकी सूचना दे दी गई है। केंद्र सरकार ने मौलिक शिक्षा निदेशालय को कुकिंग दरों (मिड डे मील) में साढ़े 7.5 फीसद वृद्धि करने का निर्देश जारी किया है। निदेशालय से पत्र (क्रमांक 1/13-2011 एमडीएम (1)) जारी कर प्रदेशभर के मौलिक शिक्षा अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। 2012-13 के लिए प्राइमरी कक्षा में प्रति छात्र कुकिंग के लिए 3.11 रुपये दिए जाएंगे। अपर प्राइमरी कक्षा में 4.65 रुपये प्रति छात्र निर्धारित किया गया है। पत्र की प्रति इस्कॉन फूड फाउंडेशन के निदेशक को भी भेजी गई है। मालूम हो कि गुड़गांव व फरीदाबाद में मिड डे मील का ठेका इस्कॉन को दिया गया है। मौलिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से फिलहाल प्राइमरी में 2.89 रुपये व मिडिल में 4.33 रुपये कुकिंग का दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment