Latest Posts

Tuesday, April 10, 2012

अध्यापकों के एरियर की राशि लैप्स


पूंडरी
: खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की लापरवाही के चलते शिक्षकों को उनका आठ साल का एरियर नहीं मिल सका। राजकीय प्राथमिक संघ के प्रधान खुशीराम बतान ने बताया कि जिला परिषद के अन्तर्गत वर्ष 2004 में लगे शिक्षकों को कोर्ट के आदेशानुसार पहली ज्वाइनिंग की एरियर की राशि 31 मार्च 2012 तक देनी थी। लेकिन, खंड शिक्षा अधिकारी पूंडरी के कार्यालय की लापरवाही से एरियर की राशि निकलवाई नहीं गई और यह राशि लैप्स हो गई।
राशि लैप्स होने के विरोध में सभी शिक्षकों ने सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दास के कार्यालय में उन्हें ज्ञापन दिया। शिक्षकों ने चेतावनी दी की यदि उन्हें जल्द ही एरियर की राशि नहीं दी गई तो वे राज्य स्तर पर आंदोलन करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि विभाग ने एरियर की राशि न निकलवाकर कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना की है। मौके पर राजबीर कौल, राजेश कुमार, प्रीतम, दलबीर, सुभाष, करनैल, ऋषिपाल, कंवरपाल, अशोक, रामकुमार, मनोज, बबीता, सुषमा, कुसुम, विनोद, महेंद्र सिंह, गुलाब, बलविंद्र व होशियार सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment