Latest Posts

Tuesday, April 17, 2012

LTC Budget


कुरुक्षेत्र : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सतप्रकाश सैनी व जिला महासचिव पवन मित्तल ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी का एक शिष्टमंडल प्रदेशाध्यक्ष जवाहर लाल गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को निदेशक मौलिक शिक्षा के पंचकूला स्थित कार्यालय में मिला। उन्होंने बताया कि प्रदेश के शिक्षकों की एलटीसी की बजट राशि एक से पाच स्कीम में 60 करोड़, 6-8 स्कीम में 45 करोड. 36 लाख व लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों के लिए एक करोड़, 50 लाख निदेशालय के पत्र के तहत जारी करवा दिए गए है। मास्टर वर्ग की वरिष्ठता सूची जिला मुख्यालयों से ठीक होने के बाद एक माह के भीतर निदेशालय स्तर पर ठीक कर दी जाएगी। शिष्टमंडल में विजय सिंह सहरावत, रजनीश कौशिक, योगिंद्र राणा, सुनील शर्मा, वासुदेव, बलदेव सिंगला, अरविंद सैनी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment