Latest Posts

Thursday, May 3, 2012

Panipat-Mid Day Meal News

राजकीय प्राथमिक व मिडिल स्कूलों में बुधवार को मिड डे मील का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भारी खामी उजागर हुई। पैनल टीम ने गड़बडि़यों को सुधारने की हिदायत दी। जिला शिक्षा अधिकारी (मौलिक) सरोज बाला गुर ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिमला मौलाना, मिडिल स्कूल भैंसवाल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंदौली, जीपीएस अग्रवाल मंडी व उच्च विद्यालय नूरवाला में मिड डे मील का निरीक्षण किया गया। चंदौली में मिड डे मील की व्यवस्था लगभग दुरुस्त मिली। लेकिन अन्य स्कूलों में भारी अनियमिताएं पाई गई। खपत रजिस्टर में इंट्री नहीं पाई गई। स्कूलों में राशन का सामान सही तरीके से नहीं रखा गया था। जीपीएस अग्रवाल मंडी में बच्चों की उपस्थिति कम मिली। उन्होंने मिड डे मील इंचार्ज को कड़ी हिदायत देकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण में किसी तरह की कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नौनिहालों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। स्कूल की मान्यता के लिए होगा निरीक्षण : पानीपत : निजी स्कूलों की मान्यता के लिए बृहस्पतिवार से पानीपत ब्लॉक में निरीक्षण किया जाएगा। 89 निजी स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन दे रखी है। यह बात बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी राम सिंह ने राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की बैठक लेते हुए कही। उन्होंने कहा कि कमेटी निजी स्कूलों का निरीक्षण करेगी। कमेटी में डीईईओ, बीईओ व पार्षद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी निरीक्षण कार्य में सहयोग करेंगे। बृहस्पतिवार से मान्यता के लिए वर्षो से इंतजार कर रहे निजी स्कूलों का निरीक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment