Latest Posts

Wednesday, April 4, 2012

कंडक्टरों को मेरिट के आधार पर दिए डिपो

हरियाणा रोडवेज के कंडक्टरों को चंडीगढ़ से आई काउंसिलिंग कमेटी ने मेरिट के आधार पर उनके पसंदीदा डिपो अलॉट किए। कमेटी सदस्यों ने मंगलवार को काउंसिलिंग के दूसरे दिन उम्मीदवारों के कागजातों को जांचा व उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा। काउंसलिंग में प्रदेशभर से लगभग 700 उम्मीदवारों ने भाग लिया, वहीं बुधवार काउंसिलिंग का अंतिम दिन है। इसमें बचे उम्मीदवार व पिछले दो दिनों अनुपस्थित रहे उम्मीदवारों की काउंसिलिंग कमेटी के अंतिम निर्णय पर होगी। काउंसिलिंग के दूसरे दिन छोटूराम स्टेडियम में सुबह से ही उम्मीदवारों की भीड़ जुट गई। देर सायं तक उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर कमेटी ने डिपो अलॉट किए। हरियाणा रोडवेज के यातायात प्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि 700 उम्मीदवारों को प्रतिदिन के हिसाब से काउंसिलिंग में शामिल किया जा रहा है। विभाग की ओर से सभी उम्मीदवारों के खान-पान व ठहरने की व्यवस्था की गई है। अधिकारी ने बताया कि तीन दिनों में प्रदेशभर से करीब 1788 उम्मीदवारों की काउंसिलिंग होनी है। पिछले दो दिनों में लगभग 1450 उम्मीदवारों की काउंसिलिंग कर स्टेशन अलॉट हो चुके हैं

No comments:

Post a Comment